दक्षिण-पश्चिम एशिया में एक स्वतंत्र यहूदी देश है Israel,
इज़राइल शब्द का इब्रानी भाषा में अर्थ होता है – “ऐसा राष्ट्र जो ईश्वर का प्यारा हो”।
यह दक्षिण-पूर्व भूमध्य सागर के पूर्वी छोर पर स्थित है।
उन्नीसवीं सदी के अंत में तथा फिर बीसवीं सदी के पूर्वार्ध में यूरोप में
यहूदियों के ऊपर किए गए अत्याचार के कारण यूरोपीय (तथा अन्य)
यहूदी अपने क्षेत्रों से भाग कर जेरूसलम और इसके आसपास के क्षेत्रों में आने लगे थे।
Table of Contents
Israel कब बना?
पैलेस्टाइन से ब्रिटिश सत्ता के समाप्त होने पर 14 मई, 1948 ई॰ को आधुनिक इज़राइल राष्ट्र की स्थापना हुई थी।
इस बात को आज 65 साल बीत गये। ‘जेरूसलम’ Israel की राजधानी है।
उसके महत्वपूर्ण शहरों में ‘तेल अवीव’ का नाम आज प्रमुखता से लिया जाता है।
यहाँ प्रमुख भाषा इब्रानी (हिब्रू) है, जो दाहिने से बाएँ लिखी जाती है,
और यहाँ के निवासियों को ‘इज़रायली’ कहा जाता है।
इजराइल को जानिए!
क्या आप जानते हैं? Israel का कुल क्षेत्रफ़ल 20,700 वर्ग किलोमीटर है
जो कि इतना है कि तीन इजराइल मिलकर भी हमारे उत्तर प्रदेश जितने बड़े नहीं बन सकते।
क्या आप जानते हैं? Israel की कुल आबादी लगभग 74,11,500 है,
और ये चारो तरफ से कट्टर इस्लामिक देशों जैसे उत्तर में
लेबनान, पूर्व में सीरिया और जॉर्डन, दक्षिण में अकाबा की खाड़ी व दक्षिण-पश्चिम में मिस्र से घिरा हुआ है।
आतंकवादियों के साथ मिलकर चार बार इस्लामिक फंडामेंटिलिस्ट देशों ने अकेले इजराइल पर हमला किया था।
पहली बार 1948 में, फिर 1956 में, फिर 1967 में, फिर 1973 में।
इजराइल की सैन्य व विदेश नीति
अब ज़रा Israel की सैन्य और विदेश नीति भी जान लीजिये, इज़राइल कभी किसी देश पर पहले हमला नहीं करता। और किसी संघठन को यह नहीं कहता की हमारे देश में आंतकवादी घटनायें या हमला मत कीजिये। बल्कि इजराइल कहता है अगर किसी ने हमारे देश के एक नागरिक को मारा तो हम उस देश में घुसकर कर 100 लोगों को मार देंगे। हाल ही में फिलिस्तीन ने यह गलती की तो इजराइल ने फिलिस्तीन के 5 स्कूलों पर बमबारी कर दी। अगर आप इजराइल के दुश्मन हैं तो आपको इस दुनिया में कहीं भी जिन्दा रह पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। आपने Israel की ख़ुफ़िया एजेंसी “मोसाद” का नाम जरूर सुना होगा, वो आपको और आपके पूरे परिवार को हर पल-पल मरने के लिए मजबूर कर देगी और अंत में आपको और आपके परिवार को आपके के ही घर में बम से उड़ा दिया जायेगा।
दयालु भी है Israel
युद्ध में Israel का कोई मुकाबला नहीं है जैसे कि मैंने पहले बताया एक बार चार देश एक साथ मिलकर ये कोशिश कर चुके हैं लेकिन अन्ततः उन्हें मुँह की खानी ही पड़ी और बचा- विवादित क्षेत्र भी इजराइल ने अपने क़ब्ज़े में ले लिया था। लेकिन भारत की तरह हर बार दया करके उनकी ज़मीन उन्हें वापस कर दी। क्या कोई इस्लामिक आतंकी गुट ऐसा करेगा? नहीं वह वहाँ के लोकल अवाम को कत्ल कर उनकी संस्कृति, उनके घर को नष्ट करना चाहेगा, लेकिन Israel ने कई मौके मिलने के बावजूद भी ऐसा नहीं किया।
Israel को मिटाने का मंसूबा
लेकिन आज हालात यह हैं कि दुनिया भर के इस्लामी फंडामेंटलिस्ट Israel को इस धरती से मिटाना चाहते हैं। अमीर अरब शेख और इस्लामिक देश इज़राइल के खिलाफ बयान पर बयान देते हैं और इजराइल को मिटाने के लिये हर संभव कोशिश कर रहे हैं। एक बेहद घटिया और खौफनाक बयान तो ईरान के अहमेदिज़ेनाद ने यह दिया कि जिस दिन उसके पास परमाणु बम आ जायेगा वह Israel को इस धरती पर से मिटा देगा !
तो आज हालात यह है कि Israel के विरोध का विष इन इस्लामिस्टों ने पूरे विश्व में फैला रखा है और क्योंकि यह पैसा और संख्या दोनों में ही ज्यादा हैं इसलिये इनका जहर धीरे-धीरे समझदार लोगों को भी निगलता जा रहा है।
इसलिये आश्चर्य नहीं होना चाहिये अगर Israel का सब्र अब चुक न जाये। यह याद रखना चाहिये की इज़राइल के पास उन्नत और एटामिक हथियार भी हैं और इजराइल ने यह भी कहा है कि किसी एटमी हमले की सूरत में वह पूरे आतंकवाद पोषित देशों को समूल नष्ट कर देगा। इसलिये जिन कातिलों के मंसूबे इज़राइल को नष्ट करने के हैं उन्हें याद रखना चाहिये कि वह कोई कमज़ोर देश नहीं है जो इनके अत्याचार को सह ले। Israel का तमाचा जब गाल पर पड़ता है तो गाल लाल हो जाता है और वर्षों सहलाना पड़ता है।
इसे भी पढ़िये: कायस्थों में श्रेष्ठता बोध
अब इस्लामिक आतंकवादियों के दिन लद चुके हैं। इराक तबाह हो गया, अफगानिस्तान भी, और पाकिस्तान भी तबाह हो रहा है। ईरान के दिन भी जल्द ही आने वाले हैं। जो भी देश विश्व में अशांति फैलायेगा उसे नष्ट होना ही पड़ेगा। यही आने वाली पीढ़ियों के लिए शांति का संदेश होगा।




