Nastik Meaning In Hindi
भारत मे नास्तिकता की परंपरा बहुत पुरानी रही है। दुनिया के प्रत्येक कोने में ऐसे महान Nastik पैदा होते रहे हैं जिन्होंने मानवता को धार्मिक जहालत से मुक्त करवाने का बीड़ा उठाया है।
भारत के महान नास्तिक
भारत के प्राचीन नास्तिकों में गौतम बुद्ध, महर्षि कपिल, अष्टावक्र, पतंजलि, महावीर जैसे लोगों आते हैं। इनके बाद की श्रेणी में स्वतन्त्रता सेनानी शहीद भगत सिंह को भी जोड़ा जाता रहा है। भारत में पश्चिम के कई नास्तिक लेखक भी बहुत पसंद किए जाते हैं। लेकिन इन सब में से बुद्ध का अपना कोई जवाब नहीं है, उन्हें हमेशा से एक शांति पूर्ण नास्तिक माना जाता रहा है।
मानवता को धार्मिक जहालत से मुक्त करवाने के संघर्ष में कई महान नास्तिकों को शहीद होना पड़ा कई महान नास्तिकों को कारावास में जिंदगी गुजारनी पड़ी और कई नास्तिकों को अपना घर-बार छोड़ना पड़ा फिर भी मानवता के प्रहरी और पाखंडों के दुश्मन ईश्वर विरोधी इन महान नास्तिकों ने हिम्मत नही हारी और अपने महान बलिदानों से भविष्य के नास्तिकों को प्रेरणा देते रहे।
आज का हमारा Nastik Meaning in Hindi वीडियो नास्तिकता के भूत, वर्तमान और भविष्य पर आधारित है
जो आपको बताएगा कि Nastik होना क्यों जरूरी है?
~शकील प्रेम